सोमनाथ मंदिर के बारे में शायद ही आपको पता होगा .....
हररोज हजारो लोग सोमनाथ महादेव के दर्शन के लिए आते है और ए भी क्यों ना क्युकी यहाँ की व्यवस्था सभी ज्योतिलिंगो और मंदिरो से सर्वश्रेष्ठ है.यहाँ का समंदर देख लोग अपना सब दुःख,चिंताए और टेंशन भूल जाते है.लेकिन मंदिर के पीछे सी व्यइंग पॉइंट में एक बड़ा सा तीर जैसा खम्भा है वह क्या है.विसिटोर्स में से ७० प्रतिशत को यह नहीं मालूम की यह एक भौगोलिक चमत्कार है.
ऊपर के फोटो माँ दिख रह अयाह खम्भा तह दर्शाता है की इस पॉइंट से दक्षिण ध्रुव याने साऊथ पोल तक जमीं का १ सेंटीमीटर टुकड़ा तक नहीं है.अगर हम इस पॉइंट से सीधी रेखा में प्रवास शरू करे तो हम सीधा साऊथ पोल पहुंचेंगे.
तो तह था इस जगह का कमाल...
Comments
Post a Comment